बंगाल में बोले अमित शाह, ऑस्कर की तर्ज पर लाएंगे सत्यजीत रे प्राइज और सुंदरवन को बनाएंगे जिला

0
39
बंगाल में अमित शाह

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान 27 मार्च को होने वाला है। सभी दल जनता को लुभाने के लिए लगातार चुनावी रैलियाँ कर रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के गोसाबा में एक जनसभा को संबोधित किया।

गोसाबा में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आज गंगासागर के पवित्र तीर्थ की इस भूमि पर आकर मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं। सारे तीर्थ बार-बार, गंगासागर एक बार।

अमित शाह ने कहा, हम नोबल प्राइज की तर्ज पर टैगोर प्राइज और ऑस्कर की तर्ज पर सत्यजीत रे प्राइज लाकर बंगाल के दो बेटों को श्रद्धांजलि देंगे। उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि अंफान तूफान के बाद नरेंद्र मोदी जी ने 10,000 करोड़ रुपये की सहायता राशि भेजी, लेकिन यहां के लोगों को कुछ नहीं मिला।

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भतीजा एंड कंपनी ये पैसा खा गई। भाजपा सरकार आने के बाद एसआईटी बनाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शाह ने कहा कि – बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीबों के विकास के लिए 115 स्कीम बनाई हैं। ममता दीदी ने गरीबों को लूटने के लिए 115 स्कैम बनाएं हैं। गरीबों के हक का पैसा कट मनी वाले ले जाते हैं। इसे बंद करने का काम भाजपा की सरकार करेगी।

शाह ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने 282 वादों में से 82 वादे भी पूरे नहीं किए। दीदी अपना हिसाब नहीं देती हैं, लेकिन इसबार आप टीएमसी का हिसाब कर देना। सभा में अमित शाह ने सुंदरवन को जिला बनाने का ऐलान भी किया।