पीएम मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक शुरु, महबूबा, अब्दुल्ला समेत कई नेता मौजूद

0
16
सर्वदलीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ होने वाली सर्वदलीय बैठक शुरु हो गया है। बैठक के लिए जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं को बुलाया गया है। मुख्य चेहरों में फारुक अब्दुल्ला, गुलाम नबी आजाद, महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला शामिल हैं।

पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं बैठक में जा रहा हूं। मैं वहां मांगों को रखूंगा और फिर आपसे बात करूंगा। महबूबा मुफ्ती उनकी पार्टी की अध्यक्ष हैं, उन्होंने जो कहा उस पर मैं क्यों बोलूं।

बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक से पहले सीपीआइ-एम के नेता युसुफ तारीगामी ने कहा कि यहां विधानसभा चुनाव कराने से किसने रोका? हमारी आवाम के सामने यह भी मुद्दा है कि हमारी एक दूसरे से नाराजगी हो सकती है लेकिन हम अलग नहीं होना चाहते। सरकार ने बिना किसी से पूछे केंद्रशासित प्रदेश में बदल दिया और बांट दिया।

बता दें कि बैठक से पहले गृहमंत्री अमित शाह पीएम मोदी से मिले थे। मुलाकात में घाटी में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की गई थी। जम्मू-कश्मीर अब एक विधानसभा युक्त केंद्र शासित प्रदेश है। 5 अगस्त 2019 के बाद से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेश बनाए गए थे।