नंदीग्राम मामले में ममता की याचिका पर फैसला सुरक्षित, कोर्ट ने कहा – कानून के तहत होगा फैसला

0
16
नंदीग्राम पर फैसला सुरक्षित

कोलकाता। हाल ही में संपन्न पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट के नतीजों को लेकर ममता बनर्जी ने सवाल उठाया था। जिसके बाद उन्होंने इसको कोर्ट में चुनौती दी थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की याचिका पर गुरुवार को कलकत्ता होईकोर्ट में सुनवाई हुई।

होईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। इस सुनवाई में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी वर्चुअअ तरीके से हाजिर हुईं। कोर्ट ने सुनवाई के बाद कहा कि कानून के तहत इसपर फैसला होगा।

बता दें कि मार्च-अप्रैल में बंगाल में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे। दो मई को चुनाव नतीजे घोषित किए गए थे। नंदीग्राम सीट पर ममता को भाजपा नेता और उन्हीं के पूर्व सहयोगी सुवेंदु अधिकारी ने 1957 वोटों से हरा दिया था।

इसके बाद ममता बनर्जी ने दावा किया कि मतगणना के दौरान धांधली की गई और मतगणना में लगे अधिकारियों को भाजपा प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी और उनके सहयोगियों ने जान से मारने तक की धमकी। मामले में ममत बनर्जी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर फिर से मतगणना कराए जाने की मांग की है।