ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को नोटिस, मामला मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई से जुड़ा

0
24
केंद्र सरकार और ट्विटर विवाद

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में मुस्लिम बुजुर्ग से मारपीट मामले में ट्विटर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर के जिम्मेदार अधिकारियों से पूछताछ के लिए तैयारी कर ली है।

पुलिस ने ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस 17 जून को भेजा गया। पुलिस ने 7 दिन के अंदर मनीष माहेश्वरी को लोनी बॉर्डर पुलिस स्टेशन आकर बयान दर्ज कराने को कहा है।

पुलिस के द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि ट्विटर कम्यूनिकेशन इंडिया और ट्विटर INC के जरिए कुछ लोगों ने अपने ट्विटर हैंडल का प्रयोग करते हुए समाज में नफरत फैलाने की कोशिश की। इसको रोकने के लिए कंपनी की तरफ से कोई संज्ञान नहीं लिया गया।

कंपनी ने ऐसे समाज विरोधी संदेश को लगातार वायरल होने दिया। मामले में पुलिस ने ट्विटर को स्पष्टीकरण देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।

पुलिस के एफआईआर में लिखा गया है कि गाजियाबाद पुलिस की ओर से स्पष्टीकरण जारी करने के बावजूद आरोपियों ने अपने ट्विट्स को डिलीट नहीं किया। जिसके कारण धार्मिक तनाव बढ़ा। इसके अलावा ट्विटर इंडिया की ओर भी इन ट्विट्स को हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया।