नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को ओणम की शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रपति कोविन्द ने ट्वीट संदेश में कहा, “सभी देशवासियों को ओणम की बधाई। यह त्योहार नई फसल का उत्सव है। इसमें किसानों के अथक परिश्रम पर प्रकाश डाला गया है। यह प्रकृति मां के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है। मैं सभी साथी नागरिकों के लिए प्रगति और समृद्धि की कामना करता हूं।”
उप-राष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा, “ओणम अपने संस्कारों में आस्तिक आस्था का पर्व है, यह लोकहितकारी सुशासन का उत्सव है। प्रार्थना करता हूं कि राजा महाबली देशवासियों को स्वास्थ्य, सुरक्षा और खुशहाली का वरदान दें, उन्हें निरोगी रखें। ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “सकारात्मकता, जीवंतता, भाईचारे और सद्भाव से जुड़े त्योहार ओणम के विशेष अवसर पर शुभकामनाएं। मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।”



















