रेमडेसिविर की कालाबाजारी पड़ेगी महंगी, केंद्र सरकार ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

0
23
रेमडेसिविर की कालाबाजारी

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने रेमडिसिविर की निर्यात पर रोक लगा दिया था। केंद्र सरकार ने अब यह दवा बनाने वाली कंपनियों से इसके उत्पादन में तेजी लाने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना का इलाज में कारगर दवा रेमेडिसविर बनाने वाली कंपनियों को उत्पादन में तेजी लाने के लिए कहा गया है।

उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि दवा और अन्य चीजों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को एम्स के ट्रामा सेंटर का दौरा किया और वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। बता दें कि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने पर देश में रेमेडिसविर इंजेक्शन की मांग बढ़ गई है, इस कारण कई जगहों पर जमाखोरी और कालाबाजारी की शिकायत मिल रही है।

एम्स ट्रामा सेंटर में कोविड बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी – हर्षवर्धन   

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि देशभर में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ रही है। मैं अस्पतालों में जाकर डॉक्टरों से बात कर रहा हूं और जानने की कोशिश कर रहा हूं कि हमें और क्या तैयारियां करने की जरूरत है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एम्स ट्रामा सेंटर में कोविड बेड की संख्या लगभग 266 है इसमें से 253 बेड पर मरीज़ हैं। हमने यहां 70 और बेड बढ़ाने का निर्णय लिया है।

वर्ष 2020 के मुकाबले डॉक्टरों के पास ज्यादा अनुभव

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 2021 में 2020 के मुकाबले भले ही मामलों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन 2021 में डॉक्टरों के पास कई सौ गुना ज्यादा अनुभव है और हम बीमारी की गंभीरता को अच्छी तरह समझ चुके हैं। हमारे पास आज पहले के मुकाबले ज्यादा आत्मविश्वास है।