मिशन बंगाल – पुरुलिया में बोले योगी, मंदिर में ममता दीदी का चंडी पाठ, ये है नया भारत

0
128
पश्चिम बंगाल में योगी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में इस बार बीजेपी ने पूरी ताकत लगी रखी है। बीजेपी के कई बड़े नेता पश्चिम बंगाल में चुनावी सभाओं को कर रहे हैं। सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुरुलिया में एक रैली की संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि ममता दीदी जय श्री राम के नारे से चिढ़ती हैं। लेकिन अब वो मंदिर भी जा रही हैं।

सीएम योगी ने कहा कि 2014 से पहले लोग मंदिर में जाने से डरते थे, अब ममता दीदी भी मंदिर में जाकर चंडी पाठ कर रही है। एक बार राहुल भी मंदिर में गए थे, तो वहां उनके बैठने के तरीके पर पुजारी ने टोका। वे ऐसे बैठ रहे थे, जैसे नमाज पढ़ने के लिए बैठते हैं। ये नया भारत है।

2 मई के बाद टीएमसी की विदाई तय

सीएम योगी ने कहा, ‘मैं कृष्ण और राम की धरती से आया हूं, बंगाल हमेशा से ही परिवर्तन की धरती रही है। बंगाल ने देश को राष्ट्रगान भी दिया और वंदे मातरम भी दिया। बंगाल के लोगों की पीड़ा अधिक दिन तक नहीं रहेगी। तृणमूल कांग्रेस की गुंडागर्दी नहीं चलेगी। 2 मई के बाद TMC सरकार की विदाई तय है।’

रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘यहां की सरकार गोमाता को कटने के लिए भेज देती है। हम उत्तर प्रदेश में गाय नहीं कटने देते। यहां अवैध घुसपैठ के कारण यहां के गरीबों का राशन अवैध रूप से घुसपैठ करने वाले खा जाते हैं, लेकिन भाजपा इन सभी समस्याओं का समाधान लेकर आई है।’

बंगाल की धरती को मेरा नमन

मैं खुद भगवान राम और कृष्ण की पावन धरती से रामकृष्ण जी की पावन धरती पर आया हूं। बंगाल की धरती हमेशा भारत के अंदर परिवर्तन की धरती रही है। भारत के राष्ट्रवाद की धरती रही है। रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, रवीन्द्रनाथ टैगोर और सुभाष चंद्र बोस को भी इसी धरती ने दिया। जनसंघ के अध्यक्ष श्यामाप्रसाद मुखर्जी समेत दूसरे महान नेताओं को इसी धरती ने दिया। जनगण मन भी इसी धरती ने दिया। इस धरती को मेरा नमन है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस बार विधानसभा चुनाव 8 चरणों में होने वाला है। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है। काउंटिंग 2 मई को की जाएगी।