बंगाल चुनाव के बीच नवरात्र में पीएम मोदी रखेंगे 9 दिनों का उपवास, जानें पीएम की दिनचर्या

0
21
PM Modi will fast for 9 days in Navratri

आज से देश में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को इसकी शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही आज से पीएम मोदी का नौ दिनों का उपवास भी शुरू हो चुका है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री शक्ति के उपासक हैं। वे दोनों नवरात्रि में नौ दिनों तक उपवास रखते हैं। इसबार उनका यह उपवास बंगाल चुनाव के बीच होने जा रहा है।

पीएम मोदी पिछले 40 वर्षों से अधिक समय से नवरात्र के मौके पर उपवास करते आ रहे हैं। इस दौरान वह अधिकांश समय गरम पानी का सेवन करते हैं।

नवरात्रि के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिनचर्या:

>> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोज सुबह और शाम दुर्गा पाठ के जरिए शक्ति के देवी की आराधना करते हैं। वह इस दौरान ध्यान भी लगाते हैं।

>> इन नौ दिनों में वह हर दिन पाठ के बाद सुबह-शाम देवी दुर्गा की आरती करते हैं।

>> व्रत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरम पानी और दिन में सिर्फ एकबार फल का सेवन करते हैं।

>>गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए वे नवरात्रि के दौरान शस्त्र पूजा भी किया करते थे।

इस बार बंगाल में चुनाव है। शारदीय नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा की बड़े ही धूमधाम से पूजा होती है। पूरे प्रदेश में लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नवरात्रि मनाते हैं। यह चैत्र नवरात्रि बंगाल चुनाव के बीच आया है। पीएम मोदी ने शारदीय नवरात्रि के दौरान एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बंगाल के लोगों को संबोधित भी किया था।

लोकसभा चुनाव के दौरान भी व्रत में थे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 में भी व्रत में थे जब लोकसभा चुनाव के बीच नवरात्रि का संयोग बना। बता दें कि 2019 में नवरात्र 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक मनाया गया था जबकि पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को हुई थी।