असम में 6.4 तीव्रता का भूकंप, दहला पूर्वोत्तर, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

0
15
भूकंप का झटका

असम समेत पूर्वोत्तर भारत में बुधवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। एक के बाद एक भूकंप के तीन झटके महसूस हुआ। भूकंप का पहला झटका असम के सोनितपुर में सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 रहा।

खबर है कि भूकंप से पूर्वोत्तर के राज्यों में काफी नुकसान हुआ है। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, ‘असम में बड़ा भूकंप आया है। मैं सबके सुरक्षित होने के लिए प्रार्थना करता हूं। सभी लोग अलर्ट रहें। सभी जिलों से जानकारी ली जा रही है।’

अधिकारियों के अनुसार, भूकंप के झटके पड़ोसी राज्य मेघालय और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों समेत पूरे क्षेत्र में भी महसूस किए गए।

भूकंप के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर पूरी मदद का भरोसा दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘असम में आए भूकंप को लेकर मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की। उन्हें केंद्र की तरफ से पूरी मदद का भरोसा दिया। मैं असम के लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं।’

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘भूकंप के बाद जो हालात असम में बने हैं, उसको लेकर सीएम सोनोवाल से बात की। केंद्र सरकार असम के भाइयों-बहनों के साथ है। सभी की सुरक्षा और अच्छे होने के लिए प्रार्थना करता हूं।’

पूर्वोत्तर में भूकंप के 3 झटके

भूकंप के पहले झटके के बाद 7 बजकर 58 मिनट और 8 बजकर 1 मिनट पर भूकंप के दो और झटके महसूस किए गए। ये भूकंप के झटके रिक्टर स्केल पर 4.3 और 4.4 तीव्रता के थे।

अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप के बाद लोगों के अंदर दहशत का माहौल देखा गया। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कई इलाकों में बिल्डिंगों में दरार की खबरें हैं। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।