भाजपा का तीखा सवाल, जेड प्लस सुरक्षा में कैसे हुआ हमला, कहीं वोट के लिए नाटक तो नहीं

0
92
भाजपा नेता दिलीप घोष

नई दिल्ली। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने सीएम ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की।

दिलीप घोष ने कहा कि यह पता लगाया जाना चाहिए कि यह घटना वोट हासिल करने के लिए रचा गया नाटक तो नहीं है। घोष ने कहा कि राज्य के लोगों ने पहले भी इस प्रकार का नाटक देखा है। उन्होंने टीएमसी अध्यक्ष के अस्पताल में भर्ती होने और पैर में प्लास्टर बंधा होने संबंधी तस्वीरों का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि ‘इस बात की जांच की जरूरत है कि क्या यह सही घटना है या रचा गया नाटक। चुनाव में हार की आशंका को देखते हुए लोगों की संवेदना हासिल करने के लिए इस प्रकार के नाटक से इस बार कुछ हासिल नहीं होगा।’

घोष ने कहा, ‘राज्य की जनता ने पहले भी इस प्रकार का नाटक देखा है। जो यह जानते हैं कि वह सत्ता से बाहर हो सकते हैं, वे वोट पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।’

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया था कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चार-पांच लोगों ने उन्हें धक्का दिया। घक्का लगने के बाद वो जमीन पर गिर गईं और उनके बाएं पैर, कमर, कंधे और गर्दन में चोट आई है।