सिंगापुर वाले बयान पर डैमेज कंट्रोल में जुटी आप, सिसोदिया ने कहा – हमें बच्चों की चिंता

0
17
सिंगापुर कोरोना वैरिएंट

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर अब आप पार्टी बैकपुट पर नजर आ रही है, जिसमें उन्होंने सिंगापुर से हवाई यात्राओं को स्थगित करने की मांग की थी। इस पूरे बयान के डैमेज कंट्रोल में जुटी आम आदमी पार्टी की तरफ से बुधवार को खुद उपमुख्यमंत्री सामने आए।

उन्होंने कहा कि कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने सिंगापुर की स्थिति पर बयान देते हुए कहा था हमें भी अलर्ट पर रहने की जरुरत है। भाजपा ने इस पर घटिया राजनीति शुरू कर दी। उनकी प्रतिक्रिया से साफ है कि केजरीवाल जी को बच्चों की चिंता है और भाजपा की केंद्र सरकार को सिंगापुर की चिंता है।

उपमुख्यमंत्री ने बीते दिनों कोरोना के कारण देशभर में हुई मौतों और अव्यवस्था को भी मुद्दा बनाया। इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों और अड़ियल रवैये को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ‘पहले भी लंदन में आए नए स्ट्रेन के बारे में वैज्ञानिकों और डाक्टरों ने अलर्ट दिया था, लेकिन केंद्र सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। भारत सरकार की लापरवाही का आज पूरा देश खामियाज़ा भुगत रहा है। हजारों लोगों की जान चली गई, क्योंकि भारत सरकार हाथ पर हाथ रखी रही।’

उल्लेखनीय है बीते दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सिंगापुर में बच्चों के बीच फैल रहे कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए केंद्र सरकार से भारत आने वाली सभी हवाई सेवाओं पर रोक लगाने की मांग की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल के ट्वीट पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करते हुए जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी, मार्च 2020 से ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं। सिंगापुर के साथ एयर बबल भी नहीं है। बस कुछ वंदे भारत उड़ानों से हम वहां फंसे भारतीय लोगों को वापस लाते हैं। ये हमारे अपने ही लोग हैं। फिर भी स्थिति पर हमारी नजर है। सभी सावधानियां बरती जा रही हैं।

केजरीवाल के ट्वीट के बाद सिंगापुर ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की। सिंगापुर की नाराजगी के बाद भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी दिल्ली सीएम को नसीहत दी। जिसके बाद दूसरे राजनीतिक दल भी अरविंद केजरीवाल की खिंचाई शुरू कर दी।