तीरथ सिंह रावत होंगे उत्तराखंड के नए सीएम, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर

0
33
तीरथ सिंह रावत

देहरादून। मंगलवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद बुधवार को बीजेपी के विधायक दल की बैठक में नए नेता का चुनाव कर लिया गया है। उत्तराखंड के नए सीएम के रूप में तीरथ सिंह रावत को चुना गया है। वे प्रदेश के 10वें मुख्यमंत्री होंगे।

बुधवार को विधानमंडल दल की बैठक में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रस्ताव रखा। यह प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हो गया। बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह मौजूद थे। इसके अलावा भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम सहित सभी विधायक भी मौजूद थे।

बता दें कि तीरथ सिंह रावत गढ़वाल से सांसद हैं, वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद से कई नाम पर चर्चा चल रही थी, लेकिन विधायक दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लगी। बताया जा रहा है कि शाम चार बजे वह मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने दी बधाई

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि तीरथ बहुत ही लोकप्रिय नेता होने के साथ ही कर्मठ कार्यकर्ता भी हैं। तीरथ के सीएम बनने के बाद प्रदेश में विकास कार्यों को और गति मिलेगी।