दिल्ली में परेड के दौरान हुआ हंगामा, आईटीओ में किसानों पर लाठीचार्ज

0
34

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच टकराव की खबर है। सिंघु बॉर्डर, टिकरी व गाजीपुर के बाद अब प्रदर्शनकारी किसानों की आईटीओ पर पुलिस के साथ झड़प हो गई है। बताया जा रहा है कि किसानों ने तय शर्तों का उल्लंघन किया और अपने ट्रैक्टरों को आईटीओ से लाल किले की तरफ दौड़ा दिया है।

किसानों द्वारा किए गए इस बरताव के बाद उनका पुलिस के साथ टकराव भी हुआ है। उन्हें रोकने और तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं और लाठी चार्ज शुरू कर दिया है। पुलिस लगातार आंसू गैस के गोले दाग रही है।

खबर है कि 30 से ज्यादा ट्रैक्टर लाल किले की ओर चले गये हैं, जिन्हें पुलिस रोक नहीं पाई। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार आईटीओ पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है। जिससे गुस्साए किसानों ने आईटीओ के पास पुलिस के साथ मारपीट की है और पुलिस वैन में तोड़फोड़ भी की।

किसानों के उग्र होते प्रदर्शन को देखते हुए एहतियात के तौर पर दिल्ली मेट्रो की आईटीओ मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18/19, हैदरपुर बादली मोर, जहांगीर पुरी, आजादपुर, विश्वविद्यालय जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं।

बता दें कि किसान केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। किसान तीनों कानूनों को रद्द करने मांग पर अड़े हैं।