शरद पवार से मीटिंग के बाद बोले प्रशांत, तीसरा या चौथा मोर्चा बीजेपी के सामने कुछ नहीं

0
15
बीजेपी के खिलाफ तीसरा मोर्चा

नई दिल्ली। बीते दिनों शरद पवार से मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर का एक बयान आया है। प्रशांत किशोर ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि उन्हें नहीं लगता कि तीसरी या चौथा मोर्चा बीजेपी को टक्कर दे सकता है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृष्य में तीसरे मोर्चे का कोई रोल नहीं है। बता दें कि हाल ही में प्रशांत किशोर एनसीपी चीफ शरद पवार से मिले थे। जिसके बाद से ही ऐसी अटकलें लग रही थीं कि देश में तीसरे मोर्चे की जमीन तैयार हो रही है।

बता दें कि प्रशांत किशोर और शरद पवार की अबतक दो बार मीटिंग हो चुकी है। सोमवार को मीटिंग के कुछ देर बाद ही शरद पवार ने मंगलवार शाम 4 बजे राष्ट्र मंच की बैठक का ऐलान किया था। राष्ट्र मंच संगठन को यशवंत सिन्हा ने 2018 में मोदी सरकार के खिलाफ बनाया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को शाम 4 बजे होने वाली मीटिंग में फारूक अब्दुल्ला, यशवंत सिन्हा, पवन वर्मा, संजय वर्मा, संजय सिंह, डी राजा, जस्टिस एपी सिंह, जावेद अख्तर, केटीएस तुलसी, करण थापर, आशुतोष, एडवोकेट मजीद मेमन, वंदना चवन, पूर्व चीफ इलेक्शन कमिश्नर एसवाई कुरैशी, केसी सिंह, संजय झा, सुधींद्र कुलकर्णी, कोलिन गोंजाल्विस, इकोनॉमिस्ट अरुण कुमार, घनश्याम तिवारी और प्रीतीश नंदी शामिल हो सकते हैं।