Live: राष्ट्रपति का यूपी दौरा – विश्वनाथ मंदिर में की पूजा, परिवार संग पहुंचे गंगा आरती में

0
40
राष्ट्रपति कोविंद का यूपी दौरा
राष्ट्रपति कोविंद परिवार के साथ - फोटो: एएनआई

वाराणसी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय यात्रा पर यूपी के पूर्वांचल दौरे पर वाराणसी पहुंचे। वाराणसी में राष्ट्रपति कोविंद ने काशी विश्वनाथ मंदिर में सपरिवार पूजा की और भगवान विश्वनाथ के दर्शन किए। इसके बाद राष्ट्रपति गंगा आरती में भी गए।

गंगा आरती के लिए घाट को फूल, मालाओं और दीपों से सजाया गया है। राष्ट्रपति वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे। शहर के बरेका गेस्ट हाउस में इसका इंतजाम किया गया है। इसके बाद 14 मार्च को राष्ट्रपति सोनभद्र जाएंगे। पुन: फिर 15 मार्च को वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

लाइव अपडेट

– राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट पर ‘गंगा आरती’ में भाग लिया।

– राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान शनिवार को सपरिवार वाराणसी पहुंचे। लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर राष्ट्रपति का स्वागत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।

– राष्ट्रपति के स्वागत के लिए पर्यटन मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, मंत्री रविंद्र जायसवाल, सांसद बीपी सरोज, विधायक सौरभ श्रीवास्तव सहित कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी विजय सिंह मीणा भी मौजूद थे।