यूरोप जाने की चाहत रखने वाले भारतीयों के लिए खुशखबरी है। अब वे यूरोपीय देशों की यात्रा पर जा सकेंगे। यूरोपीय संघ के 7 देशों और स्विटजरलैंड ने भारत की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को मान्यता प्रदान कर दी है।
बता दें कि भारत ने यूरोपीय संघ (ईयू) के सदस्य देशों से कोविशील्ड और कोवैक्सीन को ग्रीन पास स्कीम में शामिल करने के लिए कहा था।
भारत सरकार ने ईयू से दो-टूक कहा था कि दोनों वैक्सीन को एक्सेप्ट करें या फिर ईयू के नागरिकों के भारत पहुंचने पर उनके लिए क्वारंटीन अनिवार्य किया जाएगा। जिसके बाद यूरोपीय संघ ने अपनी ‘ग्रीन पास’ योजना के तहत यात्रा पाबंदियों में ढील दी है।
भारत ने समूह के 27 सदस्य राष्ट्रों से अनुरोध किया था कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन के टीके लगवा चुके भारतीयों को यूरोप की यात्रा करने की अनुमति देने पर वे अलग-अलग विचार करे। इसके बाद अब इन सात देशों ने भारतीय वैक्सीन को मंजूरी दी है।



















