बारिश से बेहाल मुंबई में इमारत गिरने से 3 तीन की मौत, 7 घायल

0
17
मुंबई में भारी बारिश

मुंबई। मुंबई में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-वयस्त हो चुका है। इस बीच मुंबई में बारिश की वजह से बड़ा हादसा हुआ है। महानगर के गोवंदी इलाके में एक इमारत के ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में 7 अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि मुंबई में गुरुवार से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश से सड़कें और रेल यातायात प्रभावित हुआ है। भारी बारिश से शहर का अन्य इलाकों से सड़क और रेल संपर्क भंग हो गया है।

रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ठाणे जिले में उम्बेरमाली और कसारा स्टेशनों के बीच पानी जमा होने के कारण रात को सवा दस बजे से मध्य रेलवे के खारदी और इगतपुरी स्टेशनों के बीच रेल सेवा निलंबित करनी पड़ी।

मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने बताया कि लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में पुणे-दरभंगा स्पेशल और सीएसएमटी-वाराणसी स्पेशल का समय बदलना पड़ा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को मुंबई के लिए ‘रेड अलर्ट जारी किया था, वहीं आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, महाराष्ट्र के रायगढ़ में चार जगहों पर लैंडस्लाइड हुई है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है, वहीं 30 लोग लापता बताए जा रहे हैं।