तीसरी लहर की आशंका के बीच राहत की खबर, 24 घंटे में संक्रमण से मौतों का आंकड़ा हुआ कम

0
18
कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब कम होने लगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 500 से कम मौतें दर्ज की गई हैं। नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 35,342 नए केस सामने आए हैं।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना के नए केसों की रफ्तार धीरे-धीरे कम होनी चाहिए थी। लेकिन यह 35 हजार के आसपास स्थिर है और कई बार अचानक 40 हजार के पार पहुंच जाते हैं। यह चिंता का विषय है क्योंकि नए केसों में कमी न आना विस्फोट की वजह बन सकता है और तीसरी लहर के लिहाज से खतरनाक है।

बीते एक दिन में एक तरफ जहां 35,342 लोग संक्रमित हुए हैं तो वहीं 38,740 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। इसके साथ ही देश में अब कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 3,04,68,079 हो गई है।

देश में अभी 4,05,513 सक्रिय मामले हैं जो कुल संक्रमितों का 1.3 फीसद है वहीं देश में अभी का रिकवरी रेट 97.36 फीसद है। मंत्रालय के अनुसार, साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.14 फीसद है। वहीं मृत्यु दर 1.34 फीसद है।

तीसरी लहर की आशंका के बीच राहत की बात यह है कि देश में 42 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं।