योगेंद्र यादव समेत 20 नेताओं को दिल्ली पुलिस ने थमाया नोटिस, मांगा जवाब

0
33

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिंसा और लालकिले में आंदोनकारियों द्वारा धार्मिक झंडा फहराने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 20 किसान नेताओं को नोटिस जारी किया है। पुलिस ने 3 दिन के अंदर किसान नेताओं से जवाब मांगा है।

परेड और हिंसा के बाद लालकिला और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस हिंसा से जुड़े सबूत जुटाएंगे। खबर है कि पुलिस एक नंबर भी जारी करेगी जिसपर लोग हिंसा के वीडियो भेज सकेंगे।

पुलिस ने जिन नेताओं को नोटिस जारी किया है उनमें योगेंद्र यादव, बलदेव सिंह सिरसा, बलबीर एस राजेवाल शामिल हैं।

एनएच 24 हुआ खाली, यातायात बहाल

दिल्ली पुलिस ने एनएच-24 को पूरी तरह से खोल दिया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि एनएच-24 खोल दिया गया है, जिससे दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाला रूट बहाल हो गया है।

चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा आंदोलन वापस लिए जाने के बाद टेंट धीरे-धीरे हटने लगे हैं। चिल्ला बॉर्डर कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे धरने की वजह से 57 दिनों से बंद था। अब यह रास्ता भी खुल गया है।