केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर का दावा – भारत में दिसंबर तक सभी को लग जाएगा कोविड टीका

0
15
भारत में कोरोना टीका

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारत में कोविड का टीका दिसंबर तक सभी नागरिकों को लग जाएगी। उन्होंने शुक्रवार को कोरोना संकट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ये बात कही।

कांग्रेस पर तंज

इस दौरान केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस शासित राज्यों की तरफ देखना चाहिए, जहां टीकाकरण में खामियां हैं। बता दें कि राहुल गांधी ने पिछले दिनों कहा था कि देश की 130 करोड़ आबादी में से अब तक 3 फीसदी लोगों को ही कोरोना के दोनों टीके लग पाए हैं।

राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारत ने अबतक 20 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना टीका दिया है। भारत सबसे तेज और सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाला आज दुनिया का दूसरा देश है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में टीकों की 216 करोड़ खुराक और 108 करोड़ लोगों के टीकाकरण की रूपरेखा दी है। टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाने के बजाय राहुल गांधी को कांग्रेस शासित राज्यों पर अपना ध्यान देना चाहिए।