लखीमपुर हादसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने उपद्रवियों को ठहराया जिम्मेदार

0
18

लखीमपुर खीरी में उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध कर रहे किसानों के प्रदर्शन में आठ लोगों की मौत हो गई। लखीमपुर खीरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का परियोजनाओं के लोकार्पण करने का कार्यक्रम था, उसके बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र के पैतृक गांव में एक कार्यक्रम में उनको शामिल होना था। जानकारी मिलने पर किसान नेता डिप्टी सीएम को काले झंडे दिखाने को लेकर इकट्ठा हुए थे।

सरकार घटना के तह में जाएगी और अराजक तत्वों को बेनकाब करेगी 

घटना के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस प्रकार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार इस घटना के तह में जाएगी और घटना में शामिल तत्वों को बेनकाब करेगी और दोषियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करेगी। घटना स्थल पर अपर मुख्य सचिव नियुक्ति, कार्मिक एंव कृषि, एडीजी क़ानून व्यवस्था, आयुक्त लखनऊ और आईजी लखनऊ मौजूद हैं और स्थिति पर नियंत्रण रखते हुए घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रहे हैं।

घटना स्थल पर डीएम, एसपी सहित भारी पुलिस बल तैनात हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र ने कहा कि उनके बेटे पर आरोप लगाया जा रहा कि वो गाड़ी चला रहे थे, ये सरासर झूठ है। वो, मैं या मेरे परिवार का कोई भी सदस्य उस वक़्त वहां मौजूद ही नहीं था।

अजय मिश्र ने कहा कि जैसा कि आप सबको जानकारी है कि हमारे पैतृक गांव में प्रतिवर्ष कुश्ती प्रतियोगिता का कार्यक्रम होता है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बतौर मुख्य अतिथि आज माननीय उपमुख्यमंत्री जी को आना था और लखीमपुर में पीडब्ल्यूडी का कार्यक्रम था, वो करके हम दोनों लोग साथ आ रहे थे।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि गाड़ियों से खींच कर हमारे कार्यकर्ताओं को लाठी, डंडे और तलवारों से पीटा गया। इसका वीडियो हमारे पास है। फिर गाड़ियों को धक्का देकर गड्ढे में गिराया गया। उन गाड़ियों को जलाया गया। उसके साथ साथ दूसरी गाड़ियों में भी भारी तोड़फोड़ की गई।

बता दें कि फिलहाल घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। राज्य सरकार ने घटना को लेकर कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और जो भी व्यक्ति इसके लिए जिम्मेदार होगा उसे सजा मिलेगी।