देश में 18-44 आयु वर्ग के एक करोड़ से अधिक लोगों ने लगवाया टीका – स्वास्थ्य मंत्रालय

0
14
कोरोना का टीका

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण का चैन तोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 से 45 साल के वर्ग के लिए भी वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू कर दिया है। इसके तरह कई राज्यों में युवाओं को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है।

देश में टीकाकरण कार्यक्रम के तीसरे चरण के तहत 18-44 आयुवर्ग के एक करोड़ से अधिक लोगों ने टीका लगवा लिया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 मई तक इस आयुवर्ग में एक करोड़ छह लाख 21 हजार 235 लोगों ने टीका लगवा लिया है।

इसी के साथ देश में अबतक कुल 19.60 करोड़ टीके की डोज दी जा चुकी हैं। इसमें स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर, 60 साल से ऊपर के लोग, 45-59 साल के लोग और 18-44 साल के लोग शामिल हैं।

दस राज्यों में टीके की 66.30 प्रतिशत डोज दी गईं

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र(10.59 प्रतिशत), उत्तर प्रदेश(8.29 प्रतिशत), राजस्थान(8.18 प्रतिशत), गुजरात (7.91 प्रतिशत) और पश्चिम बंगाल (6.70 प्रतिशत) समेत दस राज्यों में अब तक 66.30 प्रतिशत डोज दी जा चुकी हैं।