केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा आर्चना और आरती की। वे इन दिनों गुजरात की यात्रा पर हैं। पूजा के बाद उन्होंने हाथी को खाना भी खिलाया।
कोरोना कर्फ्यू के बीच आज रथ यात्रा भी निकाली जा रही है। हालांकि इसमें लोग शामिल नहीं होंगे। गृहमंत्री अमित शाह के लिए मंदिर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त थे। तस्वीरों में गृहमंत्री को हाथ में आरती की थाली लिए पूजा-अर्चना करते देखा जा सकता है। मंगला आरती में हिस्सा लेने के बाद अमित शाह गांधी नगर के नरदीपुर जिले में कुछ योजनाएं लॉन्च करने जाएंगे।
#WATCH | Gujarat: Union Minister Amit Shah performs 'arti' at Jagannath Temple in Ahmedabad ahead of Rath Yatra pic.twitter.com/QMO94gwem0
— ANI (@ANI) July 11, 2021
बता दें कि आज भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा निकाली जाएगी। रथयात्रा से पहले पूरे मंदिर के बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया। कोरोना कर्फ्यू के बीच निकाली जा रही यात्रा में लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। हर साल इस यात्रा के दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा होती है। लेकिन इस साल रथयात्रा का आयोजन सादे तरीके से किया गया है।