बहुगुणा के जीवन का हर पल प्रकृति को समर्पित, यह एक अपूरणीय क्षति : गृहमंत्री अमित शाह

0
16

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुंदर लाल बहुगुणा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जीवन का एक-एक पल प्रकृति को समर्पित रहा।

शाह ने शुक्रवार को कहा, “वृक्षमित्र सुंदरलाल बहुगुणा के जीवन का एक-एक क्षण प्रकृति को समर्पित रहा। पर्यावरण की रक्षा के प्रति उनका संघर्ष व समर्पण हमें प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का वहन करने की प्रेरणा देता है। उनका निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें। ओम शांति”

बीजेपी अध्यक्ष ने जताया शोक

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुंदर लाल बहुगुणा के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनका जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

नड्डा ने शुक्रवार को ट्वीट कर एक शोक संदेश में कहा,”पद्मविभूषण से सम्मानित सुप्रसिद्ध वृक्षमित्र सुंदरलाल बहुगुणा के निधन के समाचार से मन अत्यंत दु:खी है। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उनका अभूतपूर्व योगदान रहा है। उनका जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर, दिवंगत आत्मा को शांति तथा परिजनों को संबल प्रदान करें। ओम शांति”

उल्लेखनीय है कि 94 वर्षीय बहुगुणा का ऋषिकेश के एम्स में निधन हो गया है। वह कोरोना से संक्रमित थे और उनका इलाज चल रहा था।