कोलकाता। तकनीक के सहारे दुनिया में अब चुनाव भी हाईटेक हो चुके हैं। मतदान से पहले लोगों का मनोभाव बदलने में सोशल मीडिया और अन्य वर्चुअल जरिए के प्रभाव को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस हर तरह से खुद को तकनीक से लैस रखना चाहती है। इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस के मुख्यालय को हाईटेक बनाया जा रहा है।
ईएम बाइपास के किनारे स्थित तृणमूल भवन को संवारने का काम शुरू हो गया है। अगले महीने से वहां पार्टी का संगठनात्मक कार्य शुरू हो जाएगा। उस मकान में नए अस्थायी कार्यालय के निर्माण का काम चल रहा है। इस तृणमूल भवन का 2002 में निर्माण हुआ था। तब ममता बनर्जी तृणमूल की सांसद थीं।
ममता बनर्जी इसी महीने यहां संगठनात्मक बैठक करने आई थीं और तृणमूल भवन के जीर्णोद्धार की जानकारी दी थी। यहां तृणमूल की हरेक शाखा के लिए और पार्टी के शीर्ष नेताओं के लिए भी अलग कमरे होंगे। जिले के श्रमिकों के लिए बैठक कक्ष होगा और प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम होगा। वर्चुअल मीटिंगरूम की भी व्यवस्था की जाएगी। सामूहिक बैठकों के लिए एक हॉल और सम्मेलन कक्ष भी होगा।
तृणमूल राज्य में तीसरी बार सत्ता में आई है। वह अब 2024 के लोकसभा चुनाव की तरफ देख रही है। जुलाई से काम शुरू करने की योजना है। सामान निकालने का काम अगले चार-पांच दिनों तक जारी रहेगा। इसके बाद आगे का काम शुरू हो जाएगा। कुल मिलाकर तृणमूल अगले एक-डेढ़ साल के भीतर यह काम पूरा करना चाहती है।