देहरादून। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर तीरथ सिंह रावत ने शपथ ले लिया है। राज्यपाल बेबी रानी ने तीरथ सिंह को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। शाम 4 बजे राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई। इससे पहले विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने तीरथ सिंह को अपना नेता चुना था।
शपथ ग्रहण समारोह में सरकार के मंत्री समेत अनेक बड़े नेता उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद तीरथ सिंह रावत को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा- ‘मैं सबको साथ लेकर चलूंगा। मैंने आरएसएस में सबको साथ लेकर चलने की ट्रेनिंग पाई है। मैंने पूर्व पीएम अटल जी के साथ कार्यकर्ता के रूप में काम किया।”
उन्होंने कहा, “अटल जी ने हमारे साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया। ट्रेन में तीसरी श्रेणी में यात्रा की। इससे मुझे प्रेरणा मिली। मेरी सफलता में संघ से प्रेरणा मिली। पत्नी, माता-पिता सबका हाथ है।”