गृहमंत्री अमित शाह ने नेशनल लाइब्रेरी में शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले- आमजन के बीच शहीदों को जिंदा रखना चाहिए

0
33
गृहमंत्री अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने बंगाल दौरे पर शुक्रवार को कोलकाता में नेशनल लाइब्रेरी में बंगाल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि अमित शाह दो दिनों के बंगाल दौरे पर हैं। बंगाल में आगामी दो-तीन महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है।

पश्चिम बंगाल में शहीदों को श्रद्धांजलि के पश्चात उन्होंने कहा कि नेताजी के संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमारे देश के युवाओं को नेताजी से प्ररणा लेनी चाहिए। गृहमंत्री ने कहा कि देश के युवाओं को नेताजी की जीवनी जरूर पढ़नी चाहिए।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 294 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बार बीजेपी बंगाल फतह की तैयारियों में जोर-शोर से लग गई है। पार्टी इस बार पश्चिम बंगाल में कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने राज्य में बड़ी रैलियाँ करने का प्लान बनाया है।

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता ने कहा कि राज्य के सभी मतदाताओं तक पहुंचने के लिए और उनसे सीधा संवाद करने के लिए ध्यान दिया जा रहा है।