अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हालात और खराब होते जा रहे हैं। अफगानिस्तान से लोग हर हाल में बाहर निकल जाना चाहते हैं। ज्यादा-ज्यादा लोग काबुल एयरपोर्ट पर जमा हो रहे हैं। इस बीच अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट पर किसी बड़े हमले की चेतावनी जारी की है और अपने नागरिकों को एयरपोर्ट से दूर रहने की सलाह दी है।
अमेरिका (US) ने अपने नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो सुरक्षित स्थान पर ही रहें और काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर ना जाएं, क्योंकि एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की आशंका बढ़ गई है।
अमेरिका ने अलर्ट जारी करते हुए कहा, ‘काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) के बाहर खतरों के कारण अमेरिकी नागरिकों को हवाईअड्डे पर जाने से बचना चाहिए। इसके अलावा लोगों को बिना निर्देश के एयरपोर्ट के गेट पर भी जाने बचना चाहिए। जो नागरिक एयरपोर्ट के एबी गेट, ईस्ट गेट या नॉर्थ गेट पर हैं, वो तुरंत वहां से निकल जाएं।
बता दें कि काबुल से दुनिया के देश अपने नागरिकों को निकालने में लगे हैं। कुछ अफगानिस्तान के नागरिक भी देश छोड़कर जाने की कोशिश में हैं। भारत सरकार ने भी अबतक 800 लोगों को अफगानिस्तान से एयरलिफ्ट किया है। इस बात की जानकारी खुद सरकार सर्वदलीय बैठक में दी।