कोरोना के सक्रिय मामलों में आई कमी, 24 घंटे में 10,584 नए कोरोना केस आए सामने

0
192
भारत में कोरोना

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में कमी आई है। पिछले 24 घंटों में 10 हजार 584 नए कोरोना केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 10 लाख 16 हजार से अधिक हो गया है।

पिछले 24 घंटों में 13 हजार 255 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 1 करोड़ 7 लाख 12 हजार 665 हो गई है। पिछले पांच दिनों के बाद एक्टिव मामलों में कमी आई है। भारत में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 47 हजार 306 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 78 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 463 हो गया है। देश में रिकवरी रेट घटकर 97.24 फीसदी और सक्रिय मामले बढ़कर 1.34 प्रतिशत हो गया है। हालांकि मृत्युदर अभी भी 1.42 फीसदी ही है।

केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में सबसे ऊपर है। हालांकि यहां पर सक्रिय मामले 2841 कम हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले घटकर 55,752 रह गये हैं वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9.77 लाख हो गया है जबकि 16 मरीजों की मौत पिछले 24 घंटों में हुई है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 157 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या अब 54,306 हो गयी है। राज्य में 5035 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19.99 लाख हो गयी है जबकि 18 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,806 हो गया है।