मुंबई। कोरोना की दूसरी लहर से उबरते देश के लिए चिंता भरी खबर है। देश के पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र में अगले 2 से 4 हफ्तों के अंदर कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। कोविड टास्क फोर्स ने इस बात की जानकारी दी है।
टास्क फोर्स ने कहा है कि तीसरी लहर का बच्चों पर खास असर नहीं पड़ेगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टास्क फोर्स ने संकेत दिया है कि तीसरी लहर में कुल मामलों की संख्या दूसरी लहर में एक्टिव केस से दोगुनी हो सकती है।
टास्क फोर्स का मानना है कि एक्टिव केस 8 लाख तक पहुंच सकती है। यह भी आशंका है कि 10 फीसदी मामले बच्चों से जुड़े हो सकते हैं।
टास्क फोर्स के सदस्य शशांक जोशी के अनुसार, हमें कोविड प्रोटोकॉल के पालन पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को ब्रिटेन जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, जहां दूसरी लहर के कम होने के 4 सप्ताह के भीतर तीसरी लहर आ गई थी।
टास्क फोर्स ने इस बात की आशंका जताई है कि तीसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित निम्न मध्यम वर्गीय होंगे, क्योंकि वे पहले दो लहरों में वायरस से बचे या उनमें एंटीबॉडीज कम हो गए।



















