केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, उद्योगों को ऑक्सीजन की सप्लाई पर लगाई रोक

0
17
ऑक्सीजन की कमी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) से देश में बिगड़ते हालात और अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए केंद्र सरकार ने उद्योगों को ऑक्सीजन की सप्लाई बंद कर दिया है। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

गृह मंत्रालय के इस फैसले के बाद अब केवल उन्हीं इंडस्ट्री को ऑक्सीजन की सप्लाई हो सकेगी जिन्हें छूट प्रदान है। गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, औद्योगिक जरूरत के लिए ऑक्सीजन सप्लाई आज से नहीं की जा सकती है।

सिर्फ 9 श्रेणियों को छोड़कर ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले, ऑक्सीजन का निर्माण करने वाले प्लांट और ऑक्सीजन की आवाजाही करने वाले वाहनों पर कोई रोक नहीं होगी।

बता दें कि देशभर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी और मैक्स अस्पताल की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि उद्योगिक इकाईयों को ऑक्सीजन की सप्लाई तुरंत बंद किया जाए और अस्पतालों को ऑक्सीजन दिया जाए।

कोर्ट ने मैक्स अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि ऑक्सीजन पर पहला हक मरीजों का है।