अफगानिस्तान में तालिबान शासन के दौरान धीरे-धीरे तालिबानी और सख्ती करते जा रहे हैं। अब तालिबान ने अफगानिस्तान में मीडिया स्वतंत्रता पर भी और ज्यादा पाबंदी लगाते हुए पत्रकार संगठनों के लिए 11 नियमों का ऐलान कर दिया है। इन नियमों के तहत इस्लाम के विरुद्ध किसी भी सामग्री के प्रकाशन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
तालिबान ने पत्रकारों से कहा है कि वह अपनी रिपोर्टों की जानकारी सरकार के साथ शेयर करें और सरकारी मीडिया दफ्तर को भेजें। अमेरिका स्थित प्रेस संगठन के एक वरिष्ठ सदस्य स्टीवन बटलर ने कहा कि हमें अफगानिस्तान के पत्रकारों से सैकड़ों इमेल प्राप्त हो रहे हैं। वहां के पत्रकार डरे हुए हैं और हमसे मदद मांग रहे हैं।
टोलोन्यूज ने बताया कि अफगान सरकार के पतन के बाद अफगानिस्तान में 150 से अधिक मीडिया आउटलेट से अपना संचालन बंद कर दिया है और वह अपने दिन-प्रतिदिन के कार्यों को करने के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं। तालिबान लगातार मीडिया के सूचना के अधिकार में हस्तक्षेप कर रहा है, जिससे पत्रकार संगठनों के काम में बाधा आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान में तेजी से बढ़ रही आर्थिक मंदी के बीच कुछ प्रमुख समाचार पत्रों को अपना परिचालन बंद कर केवल ऑनलाइन प्रकाशन के लिए मजबूर किया गया है। अफगानिस्तान में तालिबान सरकार आने के बाद नई सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों को कवर करने वाले पत्रकारों पर भी कार्रवाई की गई है।