जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। बुधवार को शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। हालांकि इस दौरान 3 जवान भी जख्मी हो गए।
जख्मी जवानों में एक जवान अस्पताल में इलाज के दौरान शहीद हो गया। दो अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। शोपियां एनकाउंटर में जिन दो आतंकियों को मार गिराया गया उसमें से एक आतंकी की पहचान आदिल वानी के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि आदिल वानी जुलाई 2020 में आतंकी संगठन से जुड़ा था। उसने पुलवामा में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले मजदूर शाकिर की जान ली थी। आदिल TRF का जिला कमांडर था।
15 दिन में 15 आतंकी को किया ढेर
कश्मीर आईजीपी ने बताया कि पिछले 15 दिन में जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ 10 मुठभेड़ हुई हैं। एनकाउंटर्स में अब तक 15 आतंकी मारे गए हैं। पुंछ के जंगलों में भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है। यहां पर पिछले 10 दिनों से एनकाउंटर जारी है।
जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के ऑपरेशन्स लगातार जारी हैं। पिछले कुछ दिनों में आतंकियों ने बौखलाकर आम नागरिकों पर हमला करना शुरू कर दिया है। हाल के दिनों में आतंकियों ने बिहार और उत्तर प्रदेश के मजदूरों की हत्या कर दी थी।