भवानीपुर सीट से बीजेपी ने किया इस उम्मीदवार को खड़ा, ममता दीदी को फिर मिलेगी कड़ी टक्कर

0
18
बीजेपी

पश्चिम बंगाल विधान सभा उपचुनाव (West Bengal Bypolls) के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने भवानीपुर सीट से एडवोकेट प्रियंका टिबरेवाल को टिकट दिया है। वो सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।

बता दें कि सीएम ममता बनर्जी भी भवानीपुर विधान सभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। ऐसे में बीजेपी ने ममता बनर्जी को वहां से भी कड़ी टक्कर देने का प्लान बनाया है।

बीजेपी ने भवानीपुर सीट के अलावा अन्य दो सीटों के लिए भी अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। समसेरगंज विधान सभा सीट से मिलन घोष बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे और वहीं जंगीपुर विधान सभा सीट से सुजीत दास चुनावी मैदान में होंगे।

बता दें कि 30 सितंबर को पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव होंगे। 3 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी। इससे पहले पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 में ममता बनर्जी ने नंदीग्राम विधान सभा सीट से चुनाव लड़ा था। लेकिन वो वहां से हार गई थीं। नंदीग्राम में शुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1 हजार 956 वोटों से हराया था।

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी की जीत हुई थी। लेकिन बीजेपी ने भी अपनी सीटों में बढ़ोतरी करते हुए मुख्य विपक्षी दल का दर्जा राज्य में हासिल किया था।