RSS में बड़ा फेरबदल, भैय्याजी जोशी की जगह दत्तात्रेय होसबोले बने सर कार्यवाह

0
122
दत्तात्रेय होसबोले

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में दत्तात्रेय होसबोले को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सर कार्यवाह चुना गया है। दत्तात्रेय होसबोले भैय्याजी जोशी की जगह लेंगे। होसबोले 2009 से ही संघ के सह सरकार्यवाह हैं।

आरएएसस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने कहा कि भैय्याजी जोशी ने इच्‍छा प्रकट की थी कि वह 12 सालों से इस दायित्‍व को संभाल रहे हैं और अब ये जिम्‍मेदारी किसी युवा को दी जानी चाहिए। दत्‍तात्रेय होसबोले को तीन वर्षों के लिए सर्वसम्‍मति से चुना गया है और अब वह संघ में नंबर दो के ओहदे पर पहुंच गए हैं।

अरुण कुमार ने कहा कि भैय्याजी जोशी ने दायित्‍व मुक्‍त करने को कहा था, जिसके बाद दत्‍तात्रेय होसबोले को सरकार्यवाह चुना गया। उन्होंने उम्र की वजह से ये निर्णय किया है, हालांकि उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है।

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में संघ के कामकाज की समीक्षा की गई। साथ ही देश में इसके कामकाज का विस्तार करने पर चर्चा भी हुई।

इससे पहले संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने कहा था कि एबीपीएस (अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा) पिछले तीन साल में किए गए कार्यों की समीक्षा करेगी और अगले तीन साल में किये जाने वाले कार्यों पर चर्चा करेगी।