मुकुल राय की फिसली जुबान, उपचुनाव में तृणमूल की हार की भविष्यवाणी की

0
15
वरिष्ठ नेता मुकुल राय

हाल ही में भाजपा को छोड़कर टीएमसी में लौटे वरिष्ठ नेता मुकुल राय ने ऐसा बयान दिया है जिसपर उनकी पार्टी ही सफाई दे रही है। नदिया जिले के कृष्णनगर में अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे मुकुल ने शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूछे गए सवाल पर कहा कि बंगाल में होने वाले उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की हार होगी और भाजपा जीतेगी।

मुकुल की जुबान से यह बात सुनकर वहां मौजूद तृणमूल के तमाम नेता और कार्यकर्ता सन्न रह गए। उन्होंने उपचुनाव में तृणमूल की हार की बात को कई बार दोहराया। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा की ओर से बोल रहा हूं, उपचुनाव में तृणमूल की हार होगी।

हालांकि वहां मौजूद तृणमूल नेताओं द्वारा फिर टोकने पर आखिरकार मुकुल को अपनी गलती का एहसास हुआ। उन्होंने फिर पलटकर सफाई देते हुए कहा कि भाजपा का अस्तित्व नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि बंगाल में सातों सीटों पर उपचुनाव में भाजपा की बुरी तरह हार होगी।

मुकुल ने कह दी दिल की बात – भाजपा

दूसरी तरफ मुकुल के बयान पर भाजपा ने चुटकी लेते हुए कहा कि टीएमसी में वही एकमात्र साहसी नेता हैं जिन्होंने अपने दिल की बात कह दी है। इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।

इससे पहले त्रिपुरा में तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की कार पर हाल में हुए हमले के बारे में पूछे जाने पर भी मुकुल ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। जो कुछ हुआ है, वह राजनीति में थोडा-सा है।