जवानों ने लिया शहादत का बदला, 3 आतंकी को किया ढेर

0
17
जम्मू कश्मीर में मुठभेड़

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में बीती रात हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। तीनों आतंकी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित थे। पुलिस और सीआरपीएफ टीम पर हमले में शामिल मुदस्सिर पंडित को भी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया।

बता दें कि 12 जून को सोपोर में हुए आतंकी हमले में 3 पुलिसकर्मी और 2 आम नागरिकों की मौत हो गई थी। आईजी विजय कुमार के अनुसार, सोपोर हमले में शामिल मुदस्सिर पुलिस पार्टी पर हमला करने के अलावा अन्य आतंकी गतिविधियों में भी शामिल था।

पुलिस के मुताबिक, अब यह ऑपरेशन खत्म हो चुका है। मुठभेद के बाद सरक्षाबलों ने तीन एके-47 समेत भारी मात्रा में गोला और बारूद बरामद किया है। मारे गए आतंकियों में एक पाकिस्तानी नागरिक असरार उर्फ अब्दुल्ला भी शामिह है। पुलिस के अनुसार, अब्दुल्ला उत्तर कश्मीर में 2018 से ही एक्टिव था।

बता दें 12 जून को सोपोर में ही पुलिस और सीआरपीएफ की ज्वाइंट टीम पर आरामपुरा के एक नाके पर हमला हुआ था। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और 2 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके अलावा 2 आम नागरिकों की भी इस आतंकी हमले में मौत हो गई थी।