वाराणसी में पीएम मोदी ने अरबों की योजनाएं जनता को समर्पित की

0
18
वाराणसी में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अरबों की योजनाएं जनता को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने मंच से सभा संबोधित भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में लोगों को संबोधित किया। यहां उन्होंने जापान और भारत की दोस्ती के प्रतीक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर समेत 1500 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है।

संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बीमारियों से जूझने के दौरान सौ साल में पूरी दुनिया में आई सबसे बड़ी आफत है। इसलिए कोरोना से निपटने में यूपी के प्रयास उल्‍लेखनीय है। काशी के साथियों और शासन प्रशासन संग कोरोना योद्धाओं की टीम का आभारी हूं। कभी आधी रात को फोन किया तो लोग मोर्चे पर तैनात मिले। आपने प्रयासों में कोई कमी नहीं छोड़ी।

पीएम मोदी ने कहा कि इसी का नतीजा है कि यूपी में हालत संभलने लगा है। यूपी में सबसे अधिक टेस्टिंग हो रही है। यूपी पूरे देश में सबसे अधिक वैक्‍सीनेशन का राज्‍य है। सबको मुफ्त वैक्‍सीन मिल रही है। गरीब किसान नौजवान को फ्री वैक्‍सीन लगाई जा रही है। मेडकिल कालेज चार गुना हो चुका है। संसाधनों में तेजी से इजाफा हो रहा है।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि साफ सफाई और स्वास्थ्य से जुड़ा जो इंफ्रांस्टक्चर यहां तैयार हो रहा है, वो कोरोना से लड़ाई में मददगार होगा। आज यूपी में गांव के स्वास्थ्य केंद्र हों, मेडिकल कालेज हो, एम्स हो हर कहीं काफी सुधार हो रहा है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज बनारस में ही 14 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी किया गया। हर जिले में बच्चों के लिए विशेष ऑक्सीजन और आईसीयू बनाने का बीड़ा यूपी सरकार ने उठाया है वो सराहनीय है। कोरोना से लड़ने के लिए भारत सरकार ने 23 हजार करोड़ का पैकेज घोषित किया है।

इसके साथ पीएम मोदी ने अपने संबोधन में गंगा का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि काशी की मां गंगा की स्वच्छता और शुद्धता हमारी प्राथमिकता है। बनारस को शुद्ध जल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। हर घर जल पर तेजी से काम हो रहा है।

बता दें कि PM वाराणसी में करीब 5 घंटे रहेंगे। मोदी 8 महीने पहले देव दिवाली पर काशी आए थे। इस दौरे में प्रधानमंत्री तीन जगहों पर करीब 70 मिनट का भाषण देंगे।