अब वही लोग दिल्ली आ सकेंगे जिनकी कोरोना रिपोर्ट होगी निगेटिव, आज से एंट्री बैन

0
30
कोरोना संक्रमण

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसको देखते हुए दिल्ली सरकार एलर्ट हो गई है। अब दिल्ली आने से पहले लोगों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा।

जिन राज्यों से आने वाले लोगों पर यह नियम लागू होगा उनमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल और पंजाब शामिल है। इन राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों को निगेटिव RT-PCR दिखाना होगा तभी उन्हें दिल्ली में एंट्री मिलेगी। यह नियम 27 फरवरी से 15 मार्च तक लागू रहेगा।

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। राज्य के 36 जिलों में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। यहां पर प्रत्येक दिन आने वाले केसों में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है। जिन जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना के केस सामने आ रहे हैं उनमें पुणे, मुंबई, ठाणे, नागपुर, अमरावती शामिल है।

24 घंटे में 100 की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में 13 हजार 462 नए कोरोना के केस सामने आए हैं। मंगलवार को 100 मरीजों की मौत कोरोना से हो गई वहीं 13 हजार 659 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। देश में कोरोना से अबतक 1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।

भारत में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 7 लाख है जबकि 1 लाख 56 हजार 598 मरीजों की मौत हो गई है। देश में एक्टिव कोरोना केस 1 लाख 44 हजार 27 है, इनका इलाज चल रहा है।