टीएमसी में लगातार टूट का दौर जारी है। टीएमसी नेता राजीब बनर्जी ने आज विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले उन्होंने 22 जनवरी को पार्टी के विभिन्ने पदों से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।
केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह 30 जनवरी को अपने दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंच रहे हैं। उनके दौरे पर पहले राजीब बनर्जी का विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद टीएमसी में बहुत बड़ा टूट माना जा रहा है।
राजीब बनर्जी के इस्तीफे के बाद ऐसे कयास लग रहे हैं कि वो अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
राजीब बनर्जी ने इस्तीफा देने के बाद कहा, ‘आज मैंने एक टीएमसी विधायक के रूप में इस्तीफा दे दिया है। मैंने पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।’
राजीव बनर्जी से जब पूछा गया कि क्या वह अमित शाह की यात्रा के दौरान भाजपा में शामिल हो रहे हैं तो उन्होंने कहा, “एक लोकतांत्रिक स्थिति में मैं एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के बैनर के बिना अकेले काम नहीं कर सकता। अगर मैं कोई फैसला लेता हूं तो आपको बता दूंगा। लेकिन अभी तक मैंने सिर्फ एक मंत्री और एक विधायक के रूप में इस्तीफा दिया है। मैंने अभी तक टीएमसी पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है।”