संसद पहुंची परमबीर सिंह की चिट्ठी की गूंज, दोनों सदनों में जोरदार हंगामा

0
41
परमबीर सिंह चिट्ठी विवाद

नई दिल्ली। मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी की गूंज देश में संसद में सुनाई दी। इसको लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ। राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि पहले आतंकवादी बम लगाते थे लेकिन अब पुलिस बम लगाती है।

लोकसभा में इस बात को लेकर हंगामा हुआ। शिवसेना नेता विनायक राउत ने कहा कि पिछले 14 महीने से महाराष्ट्र की सरकार को जो अस्थिर करने की कोशिश हो रही थी, वह जब पूरी तरह असफल हुए हैं तो यह सब मामला उठा रहे हैं।

मनसुख मामले में 11 से ज्यादा लोगों के शामिल होने का शक

एटीएस को शरुआती जांच में पता चला है कि मनसुख को मारने से लेकर उसके शव को खाड़ी में फेंकने तक में 11 या उससे ज्यादा लोग शामिल हैं। इनमें कुछ पुलिस अधिकारी भी हैं। सूत्रों के मुताबिक, इन पुलिस अधिकारियों में सबसे बड़ा नाम सचिन वाझे का है।

एटीएस के मुताबिक, वाजे ने ही मनसुख को स्कॉर्पियो चोरी होने की एफआईआर दर्ज करवाने को कहा था और यह बी कहा था कि पुलिस को ना बताए कि ये स्कॉर्पियो वाझे चला रहा था।

महाराष्ट्र एटीएस ने मनसुख हिरेन मर्डर केस को सुलझाने का दावा किया है। मामले में महाराष्ट्र ATS ने इस मामले में एक पुलिस कॉन्स्टेबल समेत दो लोगों को गिरफ़्तार किया है। गिरफ़्तार पुलिसवाले का नाम विनायक शिंदे है जो फिलहाल सस्पेंड है. वहीं दूसरे आरोपी का नाम नरेश गोर है जो एक क्रिकेट बुकी है।

उधर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी पर महाराष्ट्र में सियासी घमासान तेज हो गया है। उद्धव ठाकरे ने आज शाम साढ़े चार बजे कानून और न्याय विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में गृहविभाग के बड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।