व्यापारी को सिम चालू करने के लिए केवाईसी मांगी, लिंक भेज 90 हजार उड़ाए

0
18
ऑनलाइन फ्रॉड

जोधपुर। मामला जोधपुर के रातानाडा इलाके पीडब्ल्यूडी कॉलोनी का है। यहां रहने वाले एक व्यापारी को किसी शातिर ने सिम को चालू रखने के लिए केवाईसी अपडेट मांगी। व्यापारी ने फोन आने पर कोई जानकारी नहीं दी। शातिर ने फिर मोबाइल पर मैसेज डालकर भ्रमित किया और एक लिंक भेजा।

लिंक से एटीएम में 11 रूपए ट्रांसफर किए और बाद में खाते से 90 हजार रूपए साफ कर डाले। पीड़ित व्यापारी की तरफ से रातानाडा थाने में इसकी रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है।

थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि घटना को लेकर पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी दामोदरदास मूंदड़ा की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया गया है कि 16 मई को उनके मोबाइल पर किसी शख्स केशता मोंडल उर्फ राहुल का फोन आया और उसने सिम बंद होने की जानकारी देते हुए उसे फिर से चालू करने के लिए केवाईसी मांगी।

इसपर दामोदर दास ने कोई जवाब नहीं दिया। तब शातिर ने उनके मोबाइल पर एक लिंक के साथ मैसेज भी डाला और केवाईसी अपडेट की मांग की। तब उसने लिंक के माध्यम से उनके एटीएम नंबर पर पहले 11 रूपए खाते में ट्रांसफर किए।

इस लिंक पर दामोदर दास की तरफ से क्लिक किए जाने पर अन्य मैसेज आए और बाद में अलग-अलग मदों में उनके बैंक अकाउंट से 90 हजार रूपए पार हो गए। शातिर ने फिर फोन बंद कर डाला। घटना को लेकर अनुसंधान किया जा रहा है।