एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार बढ़ी, पिछले 24 घंटे में मिले 40 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस

0
19
कोरोना संक्रमण दर

देश में कोरोना संक्रमण का केस एक बार फिर से सरकार की चिंता बढ़ा दी है। 5 दिनों तक लगातार 40 हजार से ज्यादा केस मिलने के बाद मंगलवार को 31 हजार के करीब नए केस मिले थे। लेकिन एक बार फिर से बुधवार को यह 40 हजार के पार चला गया।

बुधवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दिन में देश में संक्रमण 41,965 नए केस सामने आए हैं। बीते एक सप्ताह में 6 दिन ऐसे गुजरे हैं, जब कोरोना के नए केसों का आंकड़ा 40 के पार रहा है। देश में एक्टिव केसों में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,78,181 है।

देश में कोरोना के एक्टिव मामलों के प्रतिशत में भी बढ़ोतरी हुई है और अब यह बढ़कर 1.15 हो गया है। एक तरफ दिन भर में 41,965 नए केस मिले हैं तो वहीं इस दौरान 33,964 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं।

इस तरह देखा जाए तो एक ही दिन में कोरोना के एक्टिव केस में 8 हजार के करीब बढ़ोतरी हुई है। देश में कोरोना का रिकवरी रेट भी कम होता जा रहा है। अभी देश का रिकवरी रेट 97.51 प्रतिशत है। यह पहले 98 प्रतिशत तक था।

देश में पॉजिटिविटी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है। देश का पॉजिटिविटी रेट 2.58 पर्सेंट हो गया है और डेली पॉजिटिविटी रेट 2.61 पर्सेंट है। कोरोना का केस जिस तरह से 40 के आसपास बना हुआ है वह तीसरी लहर की आशंका को बढ़ा सकता है। हालांकि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।