नीतीश कुमार ने शराब को लेकर दिया फरमान, विपक्ष या सत्तापक्ष में किसी के नजदीकी वाला गड़बड़ी करे तो सीधा अंदर

0
41
बिहार में शराबबंदी

पटना। बिहार में बीते दिनों शराबबंदी को लेकर हंगामा हुआ। हंगामे और विपक्ष के साथ-साथ सत्तापक्ष के साथियों के निशाने पर आने के बाद नीतीश कुमार ने फरमान जारी किया है कि किसी के नजदीकी वाला कोई भी आदमी शराब के मामले में गड़बड़ी करे तो उसे सीधे अंदर कर दें।

उन्होंने कहा कि शराब बीमारियों और मौत का बड़ा कारण है। पुलिस सप्ताह के अवसर पर पीएमपी5 में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर नीतीश कुमार बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शराबबंदी से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई हो रही है। अप्रैल 2016 से जनवरी 2021 तक 255111 मामले दर्ज हुए हैं।

उन्होंने कहा कि शराबबंदी में शिथिलता बरतने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है। पुलिस और मद्य निषेध के 619 कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही, 348 पर एफआईआर और 186 कर्मियों को बर्खास्त किया गया। 60 पुलिस अधिकारी थानेदार बनने से वंचित हुए हैं।

नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी में मेरा कोई स्वार्थ नहीं है, लोगों के हित में मैं इसे छोड़ने वाला नहीं हूं। कुछ लोग अपने आप को बड़ा ज्ञानी समझते हैं पर लिखते गड़बड़ हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 90% लोग अच्छे हैं महज 10% इधर से उधर में रहते हैं।