नरेंद्र गिरी सुसाइड केस – आज होगा पोस्टमार्टम, मौके पर रिपोर्ट होगी सील

0
21
नरेंद्र गिरि की मौत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महंत नरेंद्र गिरि के शव का पोस्टमार्टम पांच डॉक्टरों ने शुरू कर दिया है। जिस पैनल का गठन किया गया है उसमें दो विशेषज्ञ एमएलएन मेडिकल कॉलेज, 2 डॉक्टर जिला अस्पताल और सीएमओ के अधीन तैनात एक डॉक्टर को शामिल किया गया है।

पोस्टमार्टम पैनल के सभी चिकित्सकों के नाम गुप्त रखे गए हैं। रिपोर्ट को पोस्टमार्टम के तुरंत बाद ही सील कर दिया जाएगा और इसकी एक प्रति सीएम कार्यालय को भी भेजा जाएगा, ऐसी सूचना है। जिलाधिकारी संजय खत्री, आईजी के पी सिंह, डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, सीएमओ डॉक्टर नानक सरन समेत अन्य अधिकारियों की बैठक में पोस्टमार्टम पैनल का गठन किया गया।

बता दें कि महंत के शव का पोस्टमार्टम करने वाले सभी विशेषज्ञों का नाम अफसरों के अलावा किसी को भी नहीं बताया गया है। अफसरों ने तय किया है कि इस हाईप्रोफाइल मामले में पोस्टमार्टम के दौरान हर क्षण की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। रिपोर्ट को मौके पर ही सील कर दिया जाएगा।

मठ बाघंबरी गद्दी में दी जाएगी भूसमाधि

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और मठ बाघंबरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि को मठ बाघंबरी गद्दी में ही आज भू-समाधि दी जाएगी। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी के मुताबिक, मठ के भीतर ही उनका समाधिस्थल भी बनाया जाएगा। इस मौके पर अनेक प्रमुख संतों सहित निरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वर एवं अन्य संत, महंत भी मौजूद रहेंगे।

बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि ने सोमवार को सुसाइड कर लिया था। महंत नरेंद्र गिरि का कथित सुसाइड नोट 6 पेज का है, जिसमें 41 बार कटिंग की गई है। इनमें शब्दों के साथ तारीख में भी कई कटिंग शामिल है। इनमें जो भी बातें लिखी गई हैं उनका कई पन्नों पर रिपीटेशन भी है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें महंत शब्द दो अलग-अलग तरीके से लिखा है। कहीं पर महंत लिखा गया है तो कहीं पर सिर्फ म शब्द का प्रयोग किया गया है।