पाकिस्तानी पीएम इमरान हुए कोरोना पॉजिटिव, दो दिन पहले ही ली थी चीनी वैक्सीन

0
142
इमरान खान को कोरोना

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने दो पहले ही चीन की वैक्सीन ली थी। उन्होंने वैक्सीन की पहली डोज ली थी। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इमरान खान खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है।

पाकिस्तान स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के तुरंत बाद पीएम इमरान अपने निजी आवास में शिफ्ट हो गए हैं और खुद को घर पर ही क्वारंटीन कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।

बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना का संक्रमण दर बढ़कर 9.4 फीसदी हो गया है। पाकिस्तान में 2,122 मरीजों की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है। पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अबतक 623,135 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

पाकिस्तान में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 13,799 हो चुकी है वहीं 579,760 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।