Man ki Baat – पीएम मोदी बोले – 26 जनवरी पर तिरंगे के अपमान से देश दुखी

0
114

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (31 जनवरी) को साल 2021 की पहली मन की बात (Mann ki Baat) कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस मौके पर किसानों के ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के लेकर कहा कि 26 जनवरी पर तिरंगे के अपमान से देश दुखी है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘जब मैं ‘मन की बात’ करता हूं तो ऐसा लगता है, जैसे आपके बीच, आपके परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हूं। हमारी छोटी-छोटी बातें जो एक-दूसरे को कुछ सिखा जाए, जीवन के खट्टे-मीठे अनुभव जो जी-भर के जीने की प्रेरणा बन जाए, बस यही तो है ‘मन की बात’।

तिरंगे के अपमान से देश दुखी

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा, ‘राष्ट्र ने असाधारण कार्य कर रहे लोगों को उनकी उपलब्धियां और मानवता के प्रति उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। इस साल भी पुरस्कार पाने वालों में वे लोग शामिल हैं, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम किया है।’

उन्होंने कहा, ‘इन सबके बीच दिल्ली में 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख देश बहुत दुखी भी हुआ। हमें आने वाले समय को नई आशा और नवीनता से भरना है। हमने पिछले साल असाधारण संयम और साहस का परिचय दिया। इस साल भी हमें कड़ी मेहनत करके अपने संकल्पों को सिद्ध करना है।’

वैक्सीनेशन प्रोग्राम दुनिया के लिए मिसाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘इस साल की शुरुआत के साथ ही कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को भी करीब-करीब एक साल पूरा हो गया है। जैसे कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई एक उदाहरण बनी है। वैसे ही अब हमारा वैक्सीनेशन प्रोग्राम भी दुनिया में एक मिसाल बन रहा है।’