आज से महंगा हुआ एलपीजी गैस, बैंकिंग नियमों में भी हुआ बदलाव, जानें आप पर क्या पड़ेगा असर

0
25
एलपीजी गैस

1 सितंबर से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आपके जीवन से जुड़े कई नियम बदल गए हैं। इसका असर हमारी और आपकी जेब पर पड़ेगा। आइए जानते हैं क्या-क्या बदला है 1 सितंबर से।

शेयर बाजार में 100 प्रतिशत मार्जिन का नियम लागू हो रहा है। इसके तहत आज 1 सितंबर से 100 फीसदी मार्जिन के नियम पूरी तरह लागू हो रहे हैं। अब कैश और फ्यूचर्स एंड ऑप्‍शंस में पूरा मार्जिन देना होगा। अब इंट्राडे ट्रेडिंग में भी पूरा मार्जिन देना होगा। किसी भी समय मार्जिन घटने पर पेनाल्टी भरनी होगी।

LPG गैस सिलेंडर का प्राइस बढ़ गया है। जुलाई के महीने में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये और अगस्त में 25 रुपये का इजाफा हुआ था। अब आज यानि 1 सितंबर से फिर सिलेंडर के दामों में 25 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है।

आज से OTT प्लेटफॉर्म Disey+Hotstar सब्स्क्राइबर को ज्यादा पैसे का भुगतान करना होगा। अब ग्राहकों को 399 रुपये की जगह 499 रुपये का भुगतान करना होगा।

1 सितबंर यानी आज से पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती हो रही है। पंजाब नेशनल बैंक के पुराने और नए ग्राहकों को सेविंग्स अकाउंट पर 2.90% ब्याज मिलेगा। पहले यह 3% था। यानी कमाई में कटौती होगी।

1 सितंबर से अगर आपका यूनिवर्सल एकाउंट नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक्ड नहीं हुआ, तो आपके एंप्लॉयर आपके प्रॉविडेंट फंड अकाउंट में क्रेडिट नहीं कर सकेंगे। एक सितंबर से आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।