लेनोवो ला रहा है बड़ी स्क्रीन वाला जबरदस्त स्मार्टफोन, गजब का फीचर से है लैस

0
16
लेनेवो लीजन 3 प्रो
लेनेवो लीजन 3 प्रो

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो जल्द ही भारत में गेमिंग स्मार्टफोन पेश करने वाला है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी स्क्रीन काफी बड़ी होगी और गेमिंग के लिए बैटरी भी दमदार दी गई है। इस बात का खुलासा वीबो पोस्ट में हुआ है।

लेनेवो कंपनी के कारोबार महाप्रबंधक चेन जिन ने खुलासा किया है कि गेमिंग फ्लैगशिप फोन Legion 3 Pro स्नैप ड्रैगन 898 चिपसेट के साथ आएगा। गेमिंग गैजेट्स की सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है कि गेम खेलने के दौरान यह गर्म होती है और बैटरी भी जल्दी ही खत्म हो जाती है। लेनोवो कंपनी ने इसका खास ध्यान रखा है और चेन जिन ने दावा किया है कि फ्लैगशिप फोन में उद्योग की अग्रणी फाइन ट्यून परफॉर्मेंस होगी।

इस फोन को भारत में भी जल्द ही लांच किया जा सकता है। भारत में लेनोवो लीजन टू प्रो नामक फ्लैगशिप ग्रेड गेमिंग स्माटफोन लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि इस हैंडसेट को ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जा सका है।

लेनेवो लीजन 3 प्रो स्पेसिफिकेशन

लेनोवो स्मार्टफोन में 6.92 इंच की अमोलेड एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है। यह फोन एचडीआर10 प्लस को भी सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में स्नैप ड्रैगन 888 5G चिप मौजूद रहेगा। इसके साथ ही फोन में 12 से 18 जीबी का दिया गया है। इंटरनल स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 128GB, 256gb, 512gb की इंटरनल स्टोरेज क्षमता दी गई है।

लेनेवो लीजन 3 प्रो की बैटरी और कैमरा स्पेसिफिकेशन

लेनेवो लीजन 3 प्रो में डुएल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64mp का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है और साथ ही इसमें एलईडी एलईडी फ्लैश से लैस किया गया है। फोन में सेल्फी के लिए दमदार कैमरा फीचर दिया गया है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो लेनोवो लीजन 3 प्रो में 44 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर मौजूद है। लेनोवो लीजन 3 प्रो में 5,500 एमएच की बैटरी दी गई है जो गेमिंग के शौकीन लोगों को जल्दी बैटरी शॉर्टेज की समस्या से राहत दिलाएगा। चार्जिंग के लिए फोन में आपको मुफ्त में चार्जर भी मिलेगा जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।