महाराष्ट्र: रायगढ़ में भूस्खलन से 36 लोगों की मौत, 70 से ज्यादा लोग लापता, बचाव कार्य जारी

0
16
भारी बारिश से भूस्खलन

महाराष्ट्र में गुरुवार से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रायगढ़, रत्नागिरी, पालघर, ठाणे और नागपुर के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। बारिश से राज्य में अभी तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है।

रायगढ़ में लगातार हो रही बारिश की वजह से पहाड़ का मलबा गिर गया। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं। 15 लोगों को अभी तक बचाया जा सका है। 30 से ज्यादा लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है।

एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। हालांकि, भारी बारिश के कारण राहत कार्य में यहां भारी दिक्कत आ रही है।

मुख्यमंत्री ने दिया जल्द लोगों को निकालने का आदेश

बारिश की वजह से हुए भूस्खलन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने उन लोगों को निकालने और स्थानांतरित करने का आदेश दिया है जो उन क्षेत्रों में रह रहे हैं जहां भूस्खलन की संभावना है। ठाकरे ने कहा कि सड़क और पुल क्षतिग्रस्त होने से एनडीआरएफ और अन्य बचाव दल को चिपलून में बाढ़ प्रभावित इलाकों तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है।

मुंबई और कोंकण के लिए रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए कोंकण, मुंबई और इसके आसपास के जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं एनडीआरएफ की टीम पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है। कोंकण डिवीजन में अभी तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

कई ट्रेनें रद्द

बारिश की वजह से कोंकण रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं। रत्नागिरी जिले में बारिश से रेल सेवा बंद कर दी गई है। अलग-अलग जगहों पर करीब 5000 से ज्यादा यात्रियों के फंसे होने की सूचना है। इन्हें वहां से निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीमों को लगाया गया है।